रचनाकार के अधिवेशन में होगा देश भर के कई साहित्यकारों का संगम

रचनाकार के अधिवेशन में होगा देश भर के कई साहित्यकारों का संगम


कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था रचनाकार,जो शुक्तिका इंडिया फाउंडेशन का एक प्रकल्प है, उसके प्रचार मंत्री रावेल पुष्प ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि संस्था अपना चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन  भारतीय भाषा परिषद के सभागार में 21 जुलाई 2024 को करने जा रही है । आयोजन का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल, पश्चिम बंगाल द्वारा होने जा रहा है। सात लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों को सम्मानित किया जायेगा।

रचनाकार के अधिवेशन में होगा देश भर के कई साहित्यकारों का संगम
समारोह में पूरे भारतवर्ष से तकरीबन 30 साहित्यकार सम्मिलित हो रहे हैं जिनमे प्रमुख नाम हैं: नई दिल्ली से श्री लक्ष्मीनारायण भाला, श्री सुरेश नीरव ,श्री विजय स्वर्णकार, श्रीमती माधुरी स्वर्णकार, गुरुग्राम से श्री राजेश प्रभाकर, बंगलुरु से डॉ इंदु झुनझुनवाला, श्री ज्ञानचन्द मर्मज्ञ, पटना से श्री रत्नेश्वर सिंह, श्रीमती रूबी भूषण, रामधारी सिंह दिनकर के पौत्र श्री अरविंद सिंह, भोपाल से श्री गीतेश्वर बाबू घायल, नीमच से श्रीमती वन्दना योगी, श्री प्रमोद रामावत, कटनी से श्री सुभाष सिंह, मेरठ से डॉ जितेंद्र कुमार, वडोदरा से श्रीमती राखी कटियार। 

कार्यक्रम में कोलकता की दो राष्ट्रीय संस्थाओं शब्दाक्षर एवं हिदी साहित्य परिषद को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल जी की पुस्तक अष्ट भारत के साथ- साथ डॉ इंदु झुनझुनवाला की पुस्तक व जर्मनी से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका प्रज्ञान विश्वम का जुलाई अंक जो सुरेश चौधरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित है, उसका भी लोकार्पण होगा।

प्रेषक: रावेल पुष्प वरिष्ठ पत्रकार कोलकाता 94341 98898.

टिप्पणियाँ

हिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मवेशी पालन सबसे बड़ी आजीविका का माध्यम है

कब पूरा होगा किशोरियों के लिए आजादी का अर्थ ?