भक्ति योग मोक्ष और मुक्ति दिलाने वाला

भक्ति पुरुष अंत काले


क्ति योग मोक्ष और मुक्ति दिलाने वाला
स्वच्छ वातावरण में भक्ति की जाने वाली
प्रेम आशा आनंद प्रेम भावना लाने वाला
सकारात्मक ऊर्जा की पूर्ति करने वाला।। 

भक्ति योग मोक्ष और मुक्ति दिलाने वाला
चिंता तनाव बेचैनी काम करवाने वाला
एकाग्रता धैर्य  व दृढ़ता को बढ़ाने वाला
निरंतर अभ्यास से आनंद मिलने वाला
ईस्टअनुराग आंतरिक विकास देने वाला।। 

खुद को साधना नियंत्रित करने वाला
शारीरिक मानसिक स्वच्छता बढ़ाने वाला
कुविचारों कुसंस्कार से दूर ले जाने वाला
प्राणायाम प्राणवायु नियंत्रित करने वाला।। 

संस्कृत में इच्छित फल प्राप्त करने वाला
मंत्र साधना आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदाता वाला
योगी इसे नाडीशोधन प्राणायाम बताने वाले
अनुलोम विलोम 72ह.नाडी शुद्ध करने वाला।। 

इसलिए-

प्रयाण काले मनसा$ चलेन। 
भक्त्या युक्तो योग बलेन चैव।। 
भूर्वोर्मध्ये प्राण भावेष्य सम्यक स तं परं पुरुषभुपैति दिव्यम्।
 
अर्थात वह भक्ति युक्त पुरुष अंतकाल आने पर योग बल से भृकुटियों के मध्य  प्राण को प्रतिष्ठित करके अचल मन से स्मरण करता हुआ दिव्य परम पुरुष को प्राप्त हो जाता है। 

- सुख मंगल सिंह

टिप्पणियाँ

हिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मवेशी पालन सबसे बड़ी आजीविका का माध्यम है

कब पूरा होगा किशोरियों के लिए आजादी का अर्थ ?